तलवार का महत्व होता है म्यान का नहीं’- उक्त उदाहरण से कबीर क्या कहना चाहते हैं? स्पष्ट कीजिए।

तलवार का महत्व होता है, म्यान का नहीं’- इस उदाहरण के माध्यम से कबीर जी कहना चाहते हैं कि हमें असली चीज की कद्र करनी चाहिए। अगर हम तलवार खरीद रहे हैं तो हम उसकी कीमत मयान(तलवार रखने का कोष) देखकर नहीं लगाते। युद्ध के लिए हम तलवार की मजबूती और उसकी धार देखते है न कि उसकी मयान। ठीक इसी तरह साधु की जाति न देखकर उनका ज्ञान देखना चाहिए।


4